फुटनोट
b वैवाहिक बलात्कार तब होता है जब एक पति अपनी पत्नी पर अत्यधिक बल का प्रयोग करके और लैंगिक रूप से उसके साथ ज़बरदस्ती करता है। प्रेरित पौलुस कहता है कि पति को अपनी पत्नी के शरीर पर “अधिकार” है, और कुछ पति शायद यह विश्वास करें कि यह अधिकार अप्रतिबद्ध है। लेकिन, पौलुस ने यह भी कहा कि “पति अपनी अपनी पत्नी से अपनी देह के समान प्रेम रखे।” प्रेरित पतरस कहता है कि पति अपनी पत्नी को “निर्बल पात्र जानकर उसका आदर” करे। इससे हिंसा या ज़बरदस्ती काम-क्रिया करने की कोई गुंजाइश ही नहीं रहती।—१ कुरिन्थियों ७:३-५; इफिसियों ५:२५, २८, २९; १ पतरस ३:७; कुलुस्सियों ३:५, ६; १ थिस्सलुनीकियों ४:३-७.