फुटनोट
b यीशु ने वास्तव में अपने विरोधियों से कहा: “इस मंदिर को ढा दो, और मैं उसे तीन दिन में खड़ा कर दूंगा।” (यूहन्ना २:१९-२२) लेकिन जैसे यूहन्ना दिखाता है, यीशु यरूशलेम में मंदिर का नहीं, बल्कि “अपनी देह के मंदिर” का ज़िक्र कर रहा था। अतः यीशु अपनी प्रत्याशित मृत्यु और पुनरुत्थान की तुलना एक इमारत के गिराए जाने और पुनर्निर्माण से कर रहा था।—मत्ती १६:२१ से तुलना कीजिए.