फुटनोट
c ऐसा ही उत्तरदायित्व आधुनिक समय में भी नोट किया गया है। नात्सी जर्मनी के सभी नागरिक नृशंसता में सीधे रूप से सम्मिलित नहीं थे। फिर भी, जर्मनी ने सामुदायिक ज़िम्मेदारी को स्वीकार किया और स्वेच्छा से नात्सी सताहट के शिकारों की क्षतिपूर्ति करने का चुनाव किया।