फुटनोट
a पहला तीमुथियुस २:११ (न्यू इन्टरनैशनल वर्शन) में “पूरी आधीनता” इस अभिव्यक्ति के संबंध में, बाइबल विद्वान डब्ल्यू. ई. वाइन कहता है: “यह आदेश मन और विवेक के आत्मसमर्पण, या व्यक्तिगत निर्णय लेने के कर्त्तव्य का त्याग करने के लिए नहीं दिया गया है; वाक्यांश ‘पूर्ण अधीनता के साथ’ अधिकार हथियाने के विरुद्ध एक चेतावनी है, जो कि उदाहरण के लिए, अगले वचन में दी गयी है।”