फुटनोट
a ये छः जानलेवा बीमारियाँ हैं डिप्थीरिया, ख़सरा, पोलियो-माइलिटिस, टेटनस, तपेदिक, और काली खाँसी। डब्ल्यू.एच.ओ. सिफ़ारिश करता है कि हेपाटाइटिस बी. को भी असंक्रमीकरण कार्यक्रमों में सम्मिलित किया जाना चाहिए, जो अभी एड्स के कारण मरनेवालों से कहीं अधिक लोगों की जान लेता है।