फुटनोट
b हम चौर्योन्माद की चर्चा नहीं कर रहे हैं, अर्थात् एक मानसिक विकार जिसकी विशेषता है चोरी करने का तीव्र आवेग। डॉक्टर कहते हैं कि चौर्योन्माद विरल है और ज्ञात उठाईगीरों में से ५ प्रतिशत से भी कम लोग उससे पीड़ित हैं। इस विकार का इलाज अकसर दवाओं से किया जाता है।