फुटनोट
a कोलेस्ट्रॉल को मिलीग्राम प्रति डॆसीलिटर के हिसाब से नापा जाता है। कुल कोलेस्ट्रॉल—LDL, HDL और लहू में अन्य लिपोप्रोटीन में कोलेस्ट्रॉल का कुल—का उचित स्तर प्रति डॆसीलिटर २०० मिलीग्राम से भी कम है। प्रति डॆसीलिटर में ४५ मिलीग्राम या अधिक HDL का स्तर अच्छा माना जाता है।