फुटनोट
a रोमी सेना से प्राप्त लैटिन, जिसे रोमन कहा जाता था, उस समय तक फ्रांस की दो प्रांतीय भाषाओं में विकसित हो चुकी थी: दक्षिणी फ्रांस में लाँग्डॉक बोली जाती थी (जिसे ऑक्सीटाँ, या प्रावन्साल भी कहा जाता था), और उत्तरी फ्रांस में लाँग्डॉएल बोली जाती थी (जो फ्रांसीसी का एक आरंभिक रूप है जिसे कभी-कभी पुरानी फ्रांसीसी कहा जाता है)। ये दो भाषाएँ ‘हाँ’ के लिए जो शब्द प्रयोग करती थीं उसी से इन दोनों में भिन्नता की जाती थी। दक्षिण में वह शब्द था ऑक (लैटिन हॉक से); उत्तर में, ऑइल (लैटिन हॉक इली से), जो आधुनिक फ्रांसीसी में वी बन गया।