फुटनोट
a जबकि तनाव का योग हो सकता है, लेकिन दिल के दौरे के अधिकतर किस्सों में, धमनीकलाकाठिन्य (एथॆरोस्कलॆरोसिस) के कारण हृदय की धमनियों को काफी हानि पहुँची होती है। इसलिए, संभवतः यह सोचते हुए कि तनाव कम करने भर से व्यक्ति स्वस्थ हो जाएगा, हृदय रोग के लक्षणों को गंभीरता से न लेना बुद्धिहीनता की बात होगी। जनवरी ८, १९९७ की सजग होइए! में पृष्ठ ३-१३ देखिए।