फुटनोट
a कहा जाता है कि अत्यधिक मानसिक तनाव के कुछ किस्सों में खून-युक्त पसीना आया है। उदाहरण के लिए, हीमाटिड्रोसिस होने पर ऐसा पसीना निकलता है जिसमें थोड़ा खून या खून के कण होते हैं या खून के साथ मिला हुआ शारीरिक द्रव निकलता है। लेकिन, यह निर्णायक रूप से नहीं कहा जा सकता कि यीशु के किस्से में क्या हुआ।