फुटनोट
a पारिभाषिक दृष्टिकोण से तथाकथित तीसरी सहस्राब्दी जनवरी १, २००१ में शुरू होगी। पहली सहस्राब्दी शून्य वर्ष से नहीं, बल्कि वर्ष १ से शुरू हुई। लेकिन, जनता “तीसरी सहस्राब्दी” पद को वर्ष २००० के साथ जोड़ती है। यह लेख वर्ष २००० के बारे में सामान्य अपेक्षाओं पर केंद्रित है।