फुटनोट
a पृथ्वी पर लगभग समस्त जीव कार्बनिक स्रोतों से ऊर्जा प्राप्त करते हैं, इस प्रकार वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सूर्य के प्रकाश पर आश्रित हैं। लेकिन ऐसे जीव भी हैं जो समुद्र तल के अंधकार में पनपते हैं और अकार्बनिक रसायनों से ऊर्जा प्राप्त करते हैं। प्रकाश-संश्लेषण के बजाय, ये जीव रसायन-संश्लेषण (कीमोसिंथसिस) नामक प्रक्रिया से काम लेते हैं।