फुटनोट
a इसने स्त्रियों को परिवार में दूसरा दर्जा नहीं दिया कि वे सिर्फ घर और खेत में काम करने के लायक हैं। नीतिवचन में “भली पत्नी” का वर्णन दिखाता है कि विवाहित स्त्री न सिर्फ अपना घर सँभाल सकती थी बल्कि भू-संपत्ति के सौदे करना, खेत को उपजाऊ बनाना और छोटा कारोबार करना भी जानती थी।—नीतिवचन ३१:१०, १६, १८, २४.