फुटनोट
b जिन लोगों को टाइप I मधुमेह है उन्हें हर दिन इंसुलिन के इंजॆक्शन लगवाने पड़ते हैं। जिन्हें टाइप II मधुमेह है (जो इंसुलिन पर निर्भर नहीं हैं) वे आहार पर ध्यान रखकर और कसरत करके बीमारी को काफी हद तक नियंत्रण में रख सकते हैं। अमरीका में, मधुमेह के ९५ प्रतिशत मरीज़ों को टाइप II मधुमेह है।