फुटनोट
a प्रीएक्लैम्पसिया होने पर गर्भवती स्त्री की रक्त-वाहिकाओं से खून का बहाव ठीक से नहीं हो पाता है। इसलिए उसके गर्भ में बढ़ रहे शिशु को, गर्भनाल और शरीर के बाकी अंगों को बहुत कम मात्रा में खून मिलता है। यह बीमारी क्यों होती है, यह अभी तक कोई नहीं जान पाया है। मगर कुछ सबूतों से इतना पता चला है कि यह बीमारी पीढ़ी-दर-पीढ़ी होती आई है।