फुटनोट
a इलाज के लिए या प्लास्टिक सर्जरी कराते वक्त शरीर को चीरने में और शरीर को चीरने-फाड़ने के फैशन की सनक में बहुत फर्क है। ऐसी सनक जवान लोगों के बीच आम है, खासकर लड़कियों में। इस किस्म की आदत ऐसे लोगों की होती है जो किसी गंभीर मानसिक पीड़ा से गुज़र रहे हैं या जिनके साथ दुर्व्यवहार किया गया हो, जिसके लिए दरअसल डॉक्टरी इलाज की ज़रूरत होती है।