फुटनोट
a इस रोग से पीड़ित हरेक व्यक्ति में एक से लक्षण नहीं होते। और ऐसा भी नहीं कि ऊपर बताए गए लक्षण सिर्फ इसी रोग की वजह से हों। यहाँ दिए गए लक्षण अध्ययनों पर आधारित हैं और किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण देखकर यकीन के साथ यह नहीं कहा जा सकता कि उसे वाकई शागस रोग है या नहीं। कुछ लोगों में तो शागस रोग, आखिरी स्टेज तक पहुँचने से पहले एक भी लक्षण नज़र नहीं आता।