फुटनोट
a यह सच है कि कुछ गंभीर मामलों में, पति-पत्नी के अलग होने के जायज़ कारण हो सकते हैं। (1 कुरिन्थियों 7:10,11) और बाइबल, व्यभिचार के आधार पर तलाक लेने की इजाज़त देती है। (मत्ती 19:9) बेवफा साथी से तलाक ले या न ले यह एक व्यक्तिगत फैसला है, और फैसला करने के मामले में दूसरों को बेकसूर साथी पर दबाव नहीं डालना चाहिए।—वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी द्वारा प्रकाशित, पारिवारिक सुख का रहस्य किताब के पेज 158-61 देखिए।