फुटनोट
b सन् 1968 में, एक अमरीकी आदिवासी ने AIM संगठन की स्थापना की जिसका मकसद नागरिक अधिकारों की रक्षा करना है। यह अकसर BIA की निंदा करता है। BIA सरकारी संस्थान है जिसकी स्थापना 1824 में हुई थी और जो सिर्फ नाम के वास्ते देश के आदिवासियों के हितों के लिए काम करता है। यह संस्थान अकसर खनिज, पानी और ज़मीन जैसी चीज़ें गैर-आदिवासियों को ठेके पर दे देता है।—वर्ल्ड बुक इनसाइक्लोपीडिया।