फुटनोट
c मक्के के पराग को पवित्र माना जाता है और इन्हें प्रार्थनाओं और रिवाज़ों में इस्तेमाल किया जाता है। यह ज़िंदगी और नये जन्म को सूचित करते हैं। नावहो का विश्वास है कि ज़मीन पर बिखरे पराग पर चलने से इंसान पवित्र हो जाता है।—दि इनसाइक्लोपीडिया ऑफ नेटिव अमेरिकन रिलीजियन्स।