फुटनोट
a छल्ले या पट्टियाँ इतनी पुरानी भी पड़ सकती हैं कि उन पर लिखी जानकारी को पढ़ना मुश्किल हो सकता है। लेकिन छल्लों या पट्टियों को साफ करने पर उन्हें अकसर पढ़ा जा सकता है। अमरीका में चिड़ियों पर छल्ले लगानेवाली प्रयोगशाला में हर साल ऐसे सैकड़ों छल्लों को पढ़ा जाता है।