वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ

फुटनोट

b यहोवा के साक्षियों द्वारा प्रकाशित।

[पेज 21 पर बक्स]

गर्भ गिरने की दर और कारण

द वर्ल्ड बुक इनसाइक्लोपीडिया कहती है: “अध्ययनों से पता चला है कि जिन महिलाओं को मालूम पड़ता है कि वे गर्भवती हैं उनमें से 15 से 20 प्रतिशत महिलाओं का गर्भ गिर जाता है। लेकिन गर्भ गिरने का खतरा गर्भधारण के बाद के शुरूआती दो हफ्तों में ज़्यादा होता है, जिस वक्‍त ज़्यादातर स्त्रियों को यह भी पता नहीं होता कि वे गर्भवती हैं।” एक और हवाले के मुताबिक “गर्भावस्था के पहले 12 हफ्तों के दरमियान ही 80 प्रतिशत से ज़्यादा महिलाओं का गर्भ गिरता है।” और माना जाता है कि इनमें से आधे मामलों में भ्रूण के क्रोमोसोम में कमी होने की वजह से ऐसा होता है। ये कमियाँ, माता-पिता के क्रोमोसोम में पायी जानेवाली कमियों की वजह से नहीं होती है।

गर्भ गिरने के दूसरे करण शायद माँ की सेहत हो सकती है। चिकित्सीय अधिकारियों का कहना है कि हारमोन और प्रतिरक्षा तंत्र संबधी समस्याएँ, सक्रंमण, माँ के गर्भाशय में कमियों की वजह से हो सकती हैं। लंबे समय से चली आ रही मधुमेह जैसी बीमारियाँ (जिसे सही से काबू नहीं किया गया) और हाई ब्लड प्रेशर भी इसकी वजह हो सकती है।

विशेषज्ञों के मुताबिक यह ज़रूरी नहीं कि गर्भावस्था के दौरान कसरत करने, भारी वज़न उठाने, या लैंगिक संबंध कायम करने से गर्भ गिरता है। और यह भी सच नहीं कि गिरने, हलकी चोट लगने, या अचानक डर जाने से बच्चा गिर सकता है। एक संदर्भ के मुताबिक: “अगर कोई चोट इतनी खतरनाक न हो कि आपकी जान ले ले तो उससे भ्रूण को भी कोई खतरा नहीं रहता।” वाकई माँ के गर्भ की जिस अच्छी तरह से रचना की गयी है उससे तो यही साबित होता है कि हमारा सिरजनहार सचमुच बुद्धिमान है और हमसे बेहद प्यार करता है!—भजन 139:13,14.

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें