फुटनोट
a डायबिटीज़ से पैदा होनेवाली समस्याओं में दिल की बीमारी, मस्तिष्क आघात (स्ट्रोक), गुर्दे की खराबी, हाथ-पैर की धमनियों और शिराओं की बीमारी (पेरीफेरल आर्टीरियल डीज़ीज़) और नसों में खराबी शामिल है। पैरों तक खून ठीक से न पहुँचने की वजह से वहाँ फोड़े (अल्सर) हो सकते हैं और ये अगर नासूर हो जाएँ तो पैरों को कटवाना पड़ सकता है। इसके अलावा, बड़ों में अंधेपन की सबसे बड़ी वजह भी डायबिटीज़ है।