फुटनोट
d डायबिटीज़ की जकड़ में पड़े जो लोग धूम्रपान करते हैं, वे खुद को और भी बड़े खतरे डाल लेते हैं क्योंकि उनकी यह बुरी आदत उनके दिल और रक्त-संचार की व्यवस्था को नुकसान पहुँचाती है और खून की नलियों को तंग कर देती है। एक किताब कहती है कि जिन डायबिटीज़ के मरीज़ों को अपना कोई अंग कटवाना पड़ा है, उनमें से 95 प्रतिशत लोग धूम्रपान करनेवाले थे।