फुटनोट
a एक डॉक्टर ने, जिन्होंने पी.एच.डी. की है, कहा कि एक मरीज़ जो पहले गर्भवती हो चुकी है या जिसे खून चढ़ाया गया है या फिर जिसके किसी अंग का ट्रांसप्लांट हुआ है, अगर बाद में उसे खून चढ़ाया जाए तो उसे एक समस्या हो सकती है। उसकी लाल रक्त कोशिकाएँ नष्ट हो सकती हैं। हालाँकि खून चढ़ाने से पहले मरीज़ों के खून के कई टेस्ट किए जाते हैं, फिर भी इस तरह की समस्याएँ उठ सकती हैं, यह पता लगाना मुश्किल होता है। खून के बारे में लिखी एक किताब में बताया गया है कि लाल रक्त कोशिकाएँ तब भी नष्ट हो सकती हैं, जब एक मरीज़ को बहुत कम मात्रा में गलत खून चढ़ाया जाए। जब दोनों किडनी काम करना बंद कर देती हैं तो वे खून साफ नहीं कर पातीं। इससे एक मरीज़ और बीमार पड़ जाता है।