फुटनोट
a IBD दो किस्म की होती हैं—क्रोंस डिज़ीज़ और बड़ी आंत का घाव (Ulcerative Colitis)। ये बहुत ही गंभीर बीमारियाँ हैं और इनके इलाज के लिए आँतों के एक हिस्से को ऑपरेशन करके निकालना भी पड़ सकता है। IBD के साथ-साथ अगर कुछ और बीमारी हो तो जान को खतरा हो सकता है।