फुटनोट
a डेविड की तरह कई यहोवा के साक्षी, अपनी इच्छा से ऐसे इलाकों में सेवा करने के लिए जा बसे हैं, जहाँ राज्य प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत है। कुछ लोग तो दूसरों को परमेश्वर के वचन की सच्चाई सिखाने के लिए विदेशी भाषा भी सीख रहे हैं। ऐसे 400 से भी ज़्यादा स्वयंसेवक फिलहाल डॉमिनिकन रिपब्लिक में सेवा कर रहे हैं।