फुटनोट
a मधुमक्खियाँ छत्ता बनाने के लिए जिस मोम का इस्तेमाल करती हैं, वह उनके शरीर की खास ग्रंथियों में तैयार होता है। छत्ते की दीवारें बहुत पतली होती हैं, एक मिलिमीटर की सिर्फ एक-तिहाई जितनी चौड़ी होती हैं। फिर भी छत्ते के खानों के छकोनिया आकार की वजह से दीवारें अपने वज़न से 30 गुना ज़्यादा भार उठा सकती हैं। है ना यह कमाल की रचना!