फुटनोट
a कुत्तों की नसलें पैदा करनेवाले विशेषज्ञ, कुत्तों को चुनकर उनका आपस में सहवास कराते हैं ताकि वक्त के गुज़रते ऐसी नसलें पैदा हों जिनके पैर छोटे हों या जिनके बाल उनके पूर्वजों से ज़्यादा लंबे हों। मगर अकसर ये बदलाव जीन में कुछ खराबी की वजह से होते हैं। उदाहरण के लिए, डाक्सहूण्ड नाम के कुत्ते इसलिए बौने पैदा होते हैं क्योंकि उनमें उपास्थि (कार्टिलेज) बराबर बन नहीं पाती।