फुटनोट
b हालाँकि इस लेख में शब्द “जाति” का कई बार इस्तेमाल किया गया है, मगर ध्यान दीजिए कि यह विज्ञान से जुड़ा शब्द है। इसमें और बाइबल की किताब, उत्पत्ति में इस्तेमाल किए गए शब्द “जाति” में फर्क है। बाइबल के शब्द “जाति” का मतलब है, “किस्म, प्रकार, वर्ग, तरह-तरह के।” जबकि विज्ञान के शब्द “जाति” का मतलब है, “वंश (genus) का छोटा समूह जिसमें एक-जैसी खासियत और लक्षण रखनेवाले जानवर या पौधे होते हैं।” इसलिए वैज्ञानिक जिसे विकासवाद के ज़रिए पैदा हुई नयी जाति कहते हैं, वह दरअसल बाइबल के शब्द “जाति” के मुताबिक एक किस्म है।