फुटनोट
a जिस यूनानी शब्द का अनुवाद “व्यभिचार” किया गया है, उसमें ऐसे सभी लैंगिक काम शामिल हैं जिनमें जननांगों का इस्तेमाल किया जाता है। ये काम ऐसे दो लोगों के बीच किए जाते हैं जो पति-पत्नी नहीं हैं और इनमें मुख मैथुन भी शामिल है।—अक्टूबर-दिसंबर 2004 की सजग होइए! का पेज 16 और फरवरी 15,2004 की प्रहरीदुर्ग का पेज 13 देखिए। इन्हें यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।
क्या आपने कभी सोचा है?
◼ शादी से पहले लैंगिक संबंध रखने के बारे में परमेश्वर का क्या नज़रिया है?—1 कुरिन्थियों 6:9,10, NHT.
◼ व्यभिचार क्यों खतरनाक है?—1 कुरिन्थियों 6:18.
◼ दो प्रेमी एक-दूसरे के लिए सच्चा प्यार कैसे दिखा सकते हैं?—1 कुरिन्थियों 13:4,5.