फुटनोट
a परों का जो जीवाश्म मिला, वह आर्किऑप्टेरिक्स नाम के एक लुप्त जंतु का है। इसे कभी-कभी रेंगनेवाले जंतुओं और आज के पक्षियों की “खोयी हुई कड़ी” कहा जाता है। लेकिन जीवाश्म का अध्ययन करनेवाले ज़्यादातर वैज्ञानिक इसे आज के पक्षियों का पूर्वज नहीं मानते।