फुटनोट
a यह कहने के बाद, यीशु ने एक आर्दश प्रार्थना सिखायी। उसमें यीशु ने यह नहीं कहा कि “सो तुम यही प्रार्थना किया करो।” अगर वह ऐसा कहता तो वह खुद अपनी ही बात काट रहा होता। इसके बजाय, उसने कहा: “सो तुम इस रीति से प्रार्थना किया करो।” (मत्ती 6:9-13) यीशु क्या सिखाना चाहता था? जैसा कि आदर्श प्रार्थना से ज़ाहिर है, वह चाहता था कि हम रुपए-पैसे, कपड़े-लत्ते से ज़्यादा आध्यात्मिक बातों को ज़िंदगी में पहली जगह दें।