फुटनोट
a पहली सदी के कुछ मसीहियों की तरह, आज के कई वफादार मसीही अमीर हैं। लेकिन परमेश्वर उन्हें खबरदार करता है कि वे न तो अपनी धन-दौलत पर भरोसा रखें और ना ही इसे अपने ऊपर इस कदर हावी होने दें कि वे सच्चाई से ही भटक जाएँ। (नीतिवचन 11:28; मरकुस 10:25; प्रकाशितवाक्य 3:17) चाहे अमीर हों या गरीब, सभी को अपना ध्यान परमेश्वर की मरज़ी पूरी करने में लगाना चाहिए।—लूका 12:31.