फुटनोट
a हालाँकि कम हार्मोन पैदा करनेवाले थायरॉइड से गर्भवती महिलाओं को मुश्किलें आ सकती हैं, मगर थायरॉइड की शिकायत होनेवाली ज़्यादातर महिलाएँ स्वस्थ बच्चे को जन्म देती हैं। फिर भी यह बहुत ज़रूरी है कि ऐसी माँएं हार्मोन रिप्लेस्मेंट थैरेपी कराएँ, क्योंकि शुरू-शुरू में गर्भ में पल रहे बच्चे को माँ से ही थायरॉइड हार्मोन मिलता है।