फुटनोट
a “यहोवा” यह नाम यहोवा के साक्षियों ने ईजाद नहीं किया। सदियों पहले, इब्रानी और यूनानी भाषा के अलावा दूसरी भाषाओं में, जैसे कि जर्मन में परमेश्वर का नाम “यहोवा” दिया गया है। दुख की बात है कि आज के कुछ अनुवादक बाइबल में परमेश्वर के नाम की जगह “परमेश्वर” और “प्रभु” जैसी उपाधियों का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह वे बाइबल के रचयिता का घोर अनादर करते हैं।