फुटनोट
a डॉक्टरों का कहना है कि जिन्हें बहुत ज़्यादा एलर्जी है, वे अपने साथ एक खास तरह की पेनवाली सुई रखें, जिसमें एड्रीनलिन (एपिनेफ्रीन) हो। इस तरह जब अचानक से बहुत ज़्यादा एलर्जी हो जाए, तो वे तुरंत राहत पाने के लिए अपने पास रखी इस सुई का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ डॉक्टरों का यह भी सुझाव है कि जिन बच्चों को एलर्जी है, वे कोई ऐसी चीज़ पहनें या रखें, जैसे कार्ड वगैरह। इससे उनके टीचर या उनका ध्यान रखनेवालों को उनकी एलर्जी के बारे में पता चलेगा।