फुटनोट
a कई लोग इस वजह से गर्भपात कराते हैं कि कहीं माँ की जान खतरे में न पड़ जाए या बच्चा अपंग न पैदा हो। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि गर्भपात जायज़ है। अगर बच्चे के जन्म के समय ऐसी नौबत आ जाए कि माँ और बच्चे में से एक ही बच सकता है, तो पति-पत्नी को फैसला करना होगा कि किसे बचाएँ। लेकिन आजकल बहुत-से देशों में चिकित्सा क्षेत्र में इतनी तरक्की हो गयी है कि ऐसी नौबत बहुत कम ही आती है।