फुटनोट
a इस चींटी के शरीर में खास किस्म के प्रोटीन भी होते हैं, जो कड़ी धूप में आसानी से नष्ट नहीं होते। उसकी टाँगें भी बहुत लंबी होती हैं, जिससे उसका शरीर गरम बालू से काफी ऊँचाई पर रहता है और वह तेज़ी से दौड़ पाती है। इस चींटी की एक और खूबी है कि यह अपने बिल में लौटने के लिए सबसे छोटे रास्ते का पता लगा लेती है।