फुटनोट
a परमेश्वर ने ओनान को ‘भूमि पर अपना वीर्य गिराकर नाश करने’ के लिए मार डाला। लेकिन, इसमें हस्तमैथुन नहीं, रोधित मैथुन सम्मिलित था। इसके अलावा, ओनान मार डाला गया क्योंकि वह स्वार्थ के कारण देवर-धर्म विवाह करने से चूक गया जिससे उसके मृत भाई का वंश आगे चलता। (उत्पत्ति ३८:१-१०) लैव्यव्यवस्था १५:१६-१८ में उल्लिखित ‘वीर्य स्खलन’ के बारे में क्या? प्रत्यक्षतः यह हस्तमैथुन को नहीं, बल्कि रात्रि-स्राव को साथ ही वैवाहिक यौन सम्बन्ध को सूचित करता है।