फुटनोट
a इस पंजीकरण ने रोमी साम्राज्य को ज़्यादा अच्छी तरह से कर वसूल करने में समर्थ किया। अतः, औगूस्तुस ने अनजाने में एक ऐसे शासक के बारे में भविष्यवाणी को पूरा होने में मदद दी जो ‘राज्य में अन्धेर करनेवाले को घुमाता।’ उसी भविष्यवाणी ने पूर्वबताया कि “वाचा का प्रधान,” या मसीहा इस शासक के उत्तराधिकारी के दिनों में “तोड़ा” (NW) जाता। औगूस्तुस के उत्तराधिकारी, तिबिरियुस के राज्य में यीशु की हत्या की गयी।—दानिय्येल ११:२०-२२.