फुटनोट
b हम उन स्थितियों का उल्लेख नहीं कर रहे हैं जिनमें शायद एक दुर्व्यवहारी जनक से बच्चे का बचाव करने की ज़रूरत पड़े। साथ ही, यदि दूसरा जनक आपके अधिकार को कमज़ोर बनाने की कोशिश करता है, शायद इस विचार से कि बच्चों को आपको छोड़ने के लिए फुसला ले, तो शायद यह अच्छा होगा कि इस स्थिति को संभालने के सम्बन्ध में सलाह के लिए अनुभवी मित्रों, जैसे कि मसीही कलीसिया में प्राचीनों से बात करें।