फुटनोट
c इमानवॆल तोव की इब्रानी बाइबल की पाठालोचना कहती है: “कार्बन १४ जाँच की सहायता से, 1QIsaa [मृत सागर यशायाह खर्रा] की तिथि अब २०२ और १०७ सायुपू के बीच दी गयी है (पुरालिपीय तिथि: १२५-१०० सायुपू) . . । बताए गए पुरालिपीय तरीक़े को हाल के सालों में बेहतर किया गया है। इस तरीक़े में अक्षरों के आकार और स्थिति की तुलना बाहरी प्रमाणों, जैसे कि तारीख़वाले सिक्कों और शिलालेखों से की जाती है। इसके आधार पर सुनिश्चित तिथि-निर्धारण हो पाता है। यह तरीक़ा अब बाक़ियों की तुलना में भरोसेमंद तरीक़े के रूप में क़ायम हो चुका है।”६