फुटनोट
a इस बात का ठोस सबूत है कि इब्रानी शास्त्र की किताबें, जिनमें यशायाह शामिल है, सा.यु. प्रथम शताब्दी से बहुत पहले लिखी गयी थीं। इतिहासकार जोसीफ़स (सा.यु. प्रथम शताब्दी) ने संकेत किया कि इब्रानी शास्त्र का प्रामाणिक धर्मग्रंथ-संग्रह उसके समय से बहुत पहले स्थापित किया जा चुका था।८ इसके अलावा, यूनानी सेप्टुजॆन्ट, जो इब्रानी शास्त्र का यूनानी अनुवाद है, सा.यु.पू. तीसरी शताब्दी में शुरू किया गया था और सा.यु.पू. दूसरी शताब्दी तक पूरा किया गया था।