फुटनोट
a कुछ आलोचकों ने जालसाज़ी के इस इलज़ाम पर लीपा-पोती करने के लिए यह कहा कि इसके लिखनेवाले ने दानिय्येल नाम को एक तख़ल्लुस की तरह इस्तेमाल किया है। ठीक उसी तरह जैसे कि कई लेखकों ने तख़ल्लुस का इस्तेमाल करके ऐसी कई किताबें लिखी हैं जिन्हें बाइबल का हिस्सा कहा जाता है पर असल में वे बाइबल का भाग नहीं हैं। लेकिन बाइबल के एक और आलोचक प्रोफेसर फर्डिनंड हिट्ज़िख ने सीधे-सीधे यह कहा: “दानिय्येल की किताब का मामला सिर्फ तख़ल्लुस इस्तेमाल करने का मामला नहीं बल्कि यह सचमुच जालसाज़ी का एक काम है। इसके लेखक ने पढ़नेवालों को धोखे में रखा और सोचा कि उसने ऐसा उनकी ही भलाई के लिए किया है।”