फुटनोट
b जब बाबुल पर कब्ज़ा किया गया था तब नबोनाइडस बाबुल में मौजूद नहीं था। इसीलिए बेलशस्सर को उस वक्त का राजा बताया गया है। लेकिन आलोचक यह कहकर एतराज़ जताते हैं कि बाइबल के अलावा बाकी दस्तावेज़ बेलशस्सर को राजा की पदवी नहीं देते। फिर भी, उसे राजा कहा जा सकता है क्योंकि बहुत सारे पुराने दस्तावेज़ों से पता चलता है कि उस ज़माने में प्रान्तों के हाकिमों को भी लोग राजा कहकर पुकारते थे।