फुटनोट
d मगर जब प्रेरित पौलुस ने ईश्वर-प्रेरणा से इब्रानियों का 11वाँ अध्याय लिखा और उसमें धर्मी पुरुषों और स्त्रियों का ज़िक्र किया तब शायद उसने दानिय्येल की किताब में लिखी हुई एक घटना की तरफ भी इशारा किया था। (दानिय्येल 6:16-24; इब्रानियों 11:32, 33) लेकिन प्रेरित ने इस अध्याय में उस वक्त तक के सभी धर्मी लोगों के नाम नहीं दिए हैं। यशायाह, यिर्मयाह, और यहेजकेल के नाम इस अध्याय में नहीं पाये जाते, लेकिन इससे यह साबित नहीं हो जाता कि वे कभी थे ही नहीं।