फुटनोट
e इतिहास से पता चलता है कि उस वक्त सिकंदर, फारस से दोस्ती रखनेवाले हर मुल्क और कौम को जड़ से मिटाने के लिए निकल पड़ा था। मगर उसने यहूदियों के साथ ऐसा नहीं किया, हालाँकि एक लंबे अरसे से उनके फारस के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे थे। कुछ इतिहासकार कहते हैं कि सिकंदर दानिय्येल की इसी भविष्यवाणी की वज़ह से यहूदियों पर बहुत मेहरबान था।