फुटनोट
c बाबुल में अंधविश्वास इस कदर फैला हुआ था कि ऐसा नज़ारा देखकर किसी की भी कँपकँपी छूट सकती थी। किताब बाबिलोनी जीवन और इतिहास, (अंग्रेज़ी) कहती है: “बाबुल के लोग कई देवी-देवताओं की पूजा करने के साथ-साथ भूत-प्रेतों और आत्माओं में भी विश्वास करते थे। ये लोग उनसे इतना डरते थे कि उनके धर्म ग्रंथ इन आत्माओं से बचने और उन्हें खुश करने की प्रार्थनाओं और जापों से भरे पड़े थे।”