फुटनोट
c शेरों की मान्द, ज़मीन में एक गड्हे या तहखाने की तरह हुआ करती थी, जिसका मुँहाना ऊपर होता था और इस मान्द के अंदर, चारों तरफ कई कोठरियाँ होती थीं जिनमें दरवाज़ों या लोहे की सलाखों के पीछे शेरों को बंद रखा जाता था। इन कोठरियों के दरवाज़ों या सलाखों को खोलने पर शेर बीच मान्द में आ सकते थे।